Hamirpur: विधायक रंजीत सिंह ने करोट में डे बोर्डिंग स्कूल का किया भूमिपूजन
विधानसभा क्षेत्र सुजानपुर के विधायक कैप्टन रंजीत सिंह ने वीरवार को करोट में डे बोर्डिंग स्कूल का भूमिपूजन किया। भूमि पूजन के दौरान उन्होंने कहा कि स्कूल का निर्माण कार्य पूजन से पूर्व ही प्रारंभ करवा दिया है, ताकि क्षेत्र की जनता को शिक्षा से जुड़ी सुविधाओं का लाभ शीघ्र मिल सके। संस्थान में क्षेत्र के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, आधुनिक सुविधाएं और बेहतर शैक्षणिक वातावरण मिलेगा। इस मौके पर पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजिंदर वर्मा ने कहा कि यह परियोजना क्षेत्रवासियों के लिए एक बड़ी सौगात है। उन्होंने इस पहल के लिए मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू का आभार व्यक्त किया है। पंचायत प्रधान समस्या देवी, बीडीसी सदस्य अमरदीप राणा,प्यार चंद सहित अन्य मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 08, 2026, 17:56 IST
Hamirpur: विधायक रंजीत सिंह ने करोट में डे बोर्डिंग स्कूल का किया भूमिपूजन #SubahSamachar
