Hamirpur: विधायक रंजीत सिंह ने किया नौण का लोकार्पण

ऐतिहासिक प्राचीन जल स्रोत नौण के हुए कायाकल्प का स्थानीय विधायक कैप्टन रंजीत सिंह ने मंगलवार को लोकार्पण किया। नौण के जीर्णाेद्धार पर नगर परिषद सुजानपुर ने करीब 20 लाख की धनराशि खर्च की है। महाराजा संसार चंद के समय इस जल स्रोत का निर्माण हुआ था लेकिन लंबे समय से अनदेखी के शिकार के चलते जनता ने नौण से मुंह मोड़ना शुरू कर दिया था। कभी इसी जल स्रोत से शहर वासी पानी की पूर्ति करते थे तथा वर्तमान समय में भी इसमें पर्याप्त पानी है। जल स्रोत के चारों ओर रात्रि विद्युत प्रकाश की जगमगाहट देखने को मिलेगी वहीं सेल्फी प्वाइंट को लेकर के भी योगासन करते हुए मूर्ति स्थापित की गई है। जनता की सुविधा को लेकर के शौचालय का निर्माण भी कर किया गया है। स्थानीय विधायक कैप्टन रंजीत सिंह ने कहा कि शहर की सुंदरता तथा विकास हो इसी लक्ष्य को लेकर के कार्य कर रहे हैं तथा जनता की आशाओं के अनुसार उनकी उम्मीदों पर खड़ा उतारू निर्धारित लक्ष्य करके हर समस्या के समाधान को लेकर के हमेशा तत्पर रहता है। इससे पूर्व विधायक ने वार्ड नंबर 9 में बनाए गए एक सेल्फी पॉइंट का भी लोकार्पण किया था। इस मौके पर नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी रमन कुमार, नगर परिषद की अध्यक्ष शकुंतला देवी उपाध्यक्ष मनीष , तथा अन्य वार्ड पार्षद भी मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 25, 2025, 14:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Hamirpur: विधायक रंजीत सिंह ने किया नौण का लोकार्पण #SubahSamachar