Hamirpur: हिमाचल प्रदेश सेवानिवृत कर्मचारी कल्याण मंच हमीरपुर की बैठक आयोजित

हिमाचल परिवहन सेवा निवृत कर्मचारी कल्याण मंच हमीरपुर जिला इकाई की बैठक चालक प्रशिक्षण केंद्र बस स्टैंड हमीरपुर में संपन्न हुई है। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश ने की। बैठक में प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष अजमेर ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित हुए। बैठक शुरू करने से पहले पहलगाम में हुए आंतकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा की गई। दो मिनट का मौन रखकर आंतकी हमले में जान गंवाने वाले पर्यटकों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की गई। जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश ने कहा कि समय पर पेंशन न मिलने के कारण परिवहन पेंशनरों में सरकार व निगम प्रबंधन के प्रति गहरा रोष है। उन्होंने कहा कि एक तरफ तो सरकार व्यवस्था परिर्वतन का ढोल पीट रही है लेकिन 8500 परिवहन पेंशनरों को कभी समय पर पेंशन नहीं दी जाती है। इस तरह का अन्याय सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने सरकार व निगम प्रबंधन से मांग रखी है कि महीने की पहली तारीख को पेंशन दी जाए। कार्यकारी अध्यक्ष अजमेर ठाकुर ने कहा कि तीन सालों से चिकित्सा बिलों का भुगतान करने में सरकार नाकाम रही है। बुढ़ापे में बीमारियों का इलाज करवाना मुश्किल हो गया है। वर्तमान सरकार उच्च न्यायालय के निर्णयों को भी दरकिनार कर रही है। उन्होंने कहा कि यदि मांगों को नहीं माना गया तो पेंशनर बड़ा आंदोलन करेन को बाध्य होंगे। बैठक में रामलाल, रघुनाथ, कुलवंत, भाग सिंह आदि मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 07, 2025, 15:20 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Hamirpur: हिमाचल प्रदेश सेवानिवृत कर्मचारी कल्याण मंच हमीरपुर की बैठक आयोजित #SubahSamachar