Hamirpur: चबूतरा में प्रभावितों को काउंसिल ने पांच लाख की मदद
ग्राम पंचायत चबूतरा में 31 अगस्त को जमीन के धंसने के चलते हुई भारी तबाही से बेघर हुए लोगों को सीनियर सिटीजन काउंसिल संस्था ने मदद दी है। आपदा प्रभावित परिवारों को दुख दर्द जानने के लिए सीनियर सिटीजन काउंसिल के पदाधिकारियों व सदस्यों ने गांव चबूतरा का दौरा किया। उन्होंने लोगों से मिलकर उनका हाल जाना। सीनियर सिटीजन काउंसिल ने आपदा से प्रभावित परिवारों को 5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने का निर्णय लिया है। इस दौरान सीनियर सिटीजन काउंसिल संस्था ने चबूतरा गांव के सुनील कुमार को एक लाख रुपए, वंशी राम को एक लाख रूपए, किशोरी लाल पुत्र महंत राम को 50 हजार रुपए, नरोत्तम दास को एक लाख रुपए, केवल कृष्ण को एक लाख रुपए व किशोरी लाल पुत्र बर्फी राम को 50 हजार रुपए के चेक प्रदान किए। संस्था के प्रधान विजय कुमार पुरी ने बताया कि से 31 अगस्त को हुई भारी बारिश में चबूतरा गांव में लोगों के मकान गिर गए है। उन्होंने बताया कि संस्था की ओर से 6 परिवारों को 5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है। इस अवसर पर संस्था के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओपी शर्मा, सचिव कुलदीप कमल, भगवान दास शास्त्री, शंकर दास भारद्वाज, हेमराज शर्मा, सुरेश कुमार, बीसी शर्मा, रमेश चौहान, दीप चंद, बिहारी लाल, संजीव कुमार उपस्थित रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 11, 2025, 18:30 IST
Hamirpur: चबूतरा में प्रभावितों को काउंसिल ने पांच लाख की मदद #SubahSamachar