Hamirpur: संदिग्ध हालात में महिला की मौत, आरोपियों की गिरफ्तारी के आश्वासन पर हुआ अंतिम संस्कार

चम्बोह ग्राम पंचायत के चूहाग गांव में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। शुक्रवार देर शाम तक मृतका के मायके पक्ष को समझाने-बुझाने के बाद तथा आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के आश्वासन पर शव को लेकर परिजन देर रात चूहाग गांव पहुंचे। इस दौरान मृतका का मायका पक्ष भी साथ मौजूद रहा। हालांकि गांव पहुंचने पर मृतका के सास, ससुर और देवर मौके पर उपस्थित नहीं थे। परिवार की अनुपस्थिति को लेकर मायके पक्ष में रोष देखने को मिला। किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति से निपटने और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए डीएसपी लालमन की अगुआई में पुलिस प्रशासन रात से ही गांव में तैनात रहा। स्थिति को नियंत्रित रखते हुए सुबह करीब 10:30 बजे शव को अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट ले जाया गया, जहां विधि-विधान से अंतिम संस्कार संपन्न हुआ। पुलिस प्रशासन का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद गांव में तनावपूर्ण लेकिन शांत माहौल बना हुआ है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 27, 2025, 12:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Hamirpur: संदिग्ध हालात में महिला की मौत, आरोपियों की गिरफ्तारी के आश्वासन पर हुआ अंतिम संस्कार #SubahSamachar