अंबाला: गुरुद्वारा श्री सूरज कुंड साहिब में आयोजित गुरमति समागम, संगत ने टेका माथा

साहिब-ए-कमाल दशमेश पिता श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के पावन प्रकाश पर्व और माघ की मस्या (अमावस्या) को समर्पित एक विशाल गुरमति समागम का आयोजन रविवार को छावनी के ऐतिहासिक सरसेहड़ी गांव स्थित गुरुद्वारा श्री सूरज कुंड साहिब में किया गया। समागम में क्षेत्र की संगत के अलावा नजदीकी शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों से भी भारी संख्या में संगत पहुंची और उनमें श्रद्धा और उत्साह देखने को मिला। संगत ने गुरुचरणों में बैठकर नाम सिमरण किया और गुरु महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया। गुरुद्वारा साहिब महत्व गुरुद्वारा प्रबंधकों ने बताया कि यह गुरुद्वारा साहिब लगभग 100 वर्षों से अधिक पुराना है। उनके बुजुर्गों के समय यहां एक छोटा गुरु घर व तालाब होता था, लेकिन अब संगत के सहयोग से यहां एक बड़ा गुरुद्वारा साहिब व सरोवर बनाया गया है।यहां दो आम में पड़े लगे हुए है जोकि काफी पुराने हैं, वहीं पवित्र सरोवर में पांच रविवार स्नान करने से शरीर पर जो भी चर्म रोग होते हैं वो दूर हो जाते हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 18, 2026, 15:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


अंबाला: गुरुद्वारा श्री सूरज कुंड साहिब में आयोजित गुरमति समागम, संगत ने टेका माथा #SubahSamachar