मोगा में श्री गुरु तेग बहादुर के 350वें शहीदी दिवस पर गुरमति कीर्तन समागम
देशभर में श्री गुरु तेग बहादुर के 350वें शहीदी दिवस को श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया जा रहा है। इस उपलक्ष्य में विभिन्न स्थानों पर धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जहां पंजाब सरकार इस अवसर पर लाइट एंड साउंड शो के माध्यम से गुरु तेग बहादुर जी के जीवन, बलिदान और शिक्षाओं को जन-जन तक पहुंचा रही है, वहीं मोगा की धार्मिक और सामाजिक संस्थाओं द्वारा भी श्रद्धा से भरे कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। मोगा स्थित गुरुद्वारा बीबी कहान कौर में दो दिवसीय गुरमति कीर्तन समागम का आयोजन किया गया। समागम के अंतिम दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। विभिन्न गुरुद्वारों से आए कीर्तन जत्थों, रागी और कथा वाचकों ने गुरु तेग बहादुर जी के जीवन, उनके बलिदान और शिक्षाओं पर प्रकाश डाला तथा लोगों को उनके उपदेशों पर चलने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर मोगा नगर निगम के मेयर और समाज सोसाइटी के सदस्य बलजीत सिंह छानी विशेष रूप से उपस्थित रहे और उन्होंने समागम में भाग लेने वाले रागी जत्थों तथा धार्मिक हस्तियों का सम्मान किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 10, 2025, 09:18 IST
मोगा में श्री गुरु तेग बहादुर के 350वें शहीदी दिवस पर गुरमति कीर्तन समागम #SubahSamachar
