जीआरपी-आरपीएफ ने रेलवे स्टेशन की बढ़ाई सुरक्षा, यात्रियों व सामान की चल रही जांच

नई दिल्ली के लाल किला के पास सोमवार शाम कार ब्लास्ट के बाद से रेलवे स्टेशन परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया है। राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) व रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की ओर से सोनीपत के अंतर्गत आने वाले सभी रेलवे स्टेशनों पर जांच अभियान चलाया जा रहा है। रेलवे स्टेशन परिसर में आवागमन करने वालों सहित ट्रेनों में भी यात्रियों के सामान की जांच की जा रही है। छोटे स्टेशनों पर अलग से जवानों की तैनाती की गई है। अंबाला व दिल्ली मुख्यालय से निर्देश मिलने के बाद जीआरपी व आरपीएफ सोमवार रात से दिल्ली की ओर बादली व पानीपत की ओर गन्नौर तक ट्रेनों में हर गतिविधि पर नजर रख रही है। साथ ही सोनीपत स्टेशन पर पहुंचने वाले यात्रियों के सामान की गहनता से जांच जारी है। जीआरपी थाना के 38 व आरपीएफ थाना के 40 पुलिसकर्मी अलर्ट मोड़ पर हैं। इसके अलावा ट्रेनों में यात्रियों, सामान की जांच के लिए अलग से पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। गन्नौर में जीआरपी के 8, राठधना स्टेशन पर 4 व सोनीपत-गोहाना रूट पर आरपीएफ के 10 पुलिसकर्मियों को जांच के लिए लगाया गया है। ट्रेनों में चौकसी बढ़ाने के लिए जीआरपी-आरपीएफ कर्मी हैंड हेल्ड मेटल डिटेक्टर से भी यात्रियों के सामान की जांच कर रहे हैं। साथ ही यात्रियों को सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है। इसके अलावा स्टेशन परिसर में आवागमन करने वाले लोगों पर नजर रखी जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 11, 2025, 16:24 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


जीआरपी-आरपीएफ ने रेलवे स्टेशन की बढ़ाई सुरक्षा, यात्रियों व सामान की चल रही जांच #SubahSamachar