ग्रेटर नोएडा: इंडियापोर एक्सपो और फोल्डिंग कार्टन प्रदर्शनी का आगाज

ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में आरएक्स ग्लोबल इंडियापोर एक्सपो और इंडिया फोल्डिंग कार्टन के 12वें संस्करण का आगाज हुआ। प्रदर्शनी का शुभारंभ आईसीसीएमए के पूर्व अध्यक्ष हरीश मदान, अध्यक्ष ऋषभ अग्रवाल, मानद अध्यक्ष किरीट मोदी ने फीता काटकर किया। इसमें प्रमुख वैश्विक और स्थानीय ब्रांडों के 250 से अधिक प्रदर्शकों भाग लिया। आयोजकों ने बताया कि यह एक्सपो न केवल व्यापारिक साझेदारियों को बढ़ावा देगा, बल्कि भारत के पैकेजिंग सेक्टर को वैश्विक मंच पर नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में भी अहम भूमिका निभाएगा। यह प्रदर्शनी नालीदार पैकेजिंग, फोल्डिंग कार्टन और कागज उद्योग में हो रहे नवीनतम नवाचारों, अत्याधुनिक तकनीकों और उद्योग रुझानों को प्रदर्शित करने का एक व्यापक और प्रभावशाली मंच प्रदान कर रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 11, 2025, 19:33 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


ग्रेटर नोएडा: इंडियापोर एक्सपो और फोल्डिंग कार्टन प्रदर्शनी का आगाज #SubahSamachar