केलांग में उपायुक्त राहुल कुमार को दी भव्य विदाई पार्टी, ग्रामीणों ने किया नृत्य
लाहौल-स्पीति में दो साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद उपायुक्त राहुल कुमार का बिलासपुर स्थानांतरण हुआ है। बिलासपुर रवाना होने से पूर्व केलांग पंचायत के साथ आसपास के दर्जनों गांव के ग्रामीणों ने राहुल कुमार को भव्य विदाई पार्टी दी। ढोल नगाड़े के साथ राहुल कुमार को सम्मानित किया गया। बताया जा रहा है कि शायद ही इससे पहले किसी उपायुक्त को स्थानीय जनता ने इतनी भव्य विदाई पार्टी दी है। केलांग पंचायत प्रधान सोनम जांगपो और जिप सदस्य कुंगा बौद्ध ने बताया कि उपायुक्त राहुल कुमार ने दो साल के कार्यकाल के दौरान जिला की विकास के लिए हर संभव प्रयास किए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 01, 2025, 13:19 IST
केलांग में उपायुक्त राहुल कुमार को दी भव्य विदाई पार्टी, ग्रामीणों ने किया नृत्य #SubahSamachar