Gonda: सीएम से मुलाकात पर बृजभूषण बोले- परिवार में अनबन हो जाती है, गार्जियन हैं मुख्यमंत्री

यूपी की सियासत में हर दिन नये उतार चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं। 31 माह बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने के बाद पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने अमर उजाला से खास बातचीत की। कहा कि मैं अपने में उलझा था, मुलाकात हो गई। कोई दिक्कत नहीं है, अपने परिवार में कभी-कभी अनबन हो जाती है। परिवार हैं वो, गार्जियन हैं हम लोगों के। कोई ज्यादा गिला शिकवा था ही नहीं। दरअसल, लगातार छह बार सांसद रहे बृजभूषण शरण सिंह एक बार फिर चर्चा में है। वजह यह है कि मुख्यमंत्री के आत्मीय रिश्तों की बात करने वाले पूर्व सांसद ने 31 माह बाद सोमवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद कई सियासी मायने खंगाले जाने लगे। हालांकि पूर्व सांसद पारिवारिक रिश्तों की बात कहकर ज्यादा कुछ बोलने से बचते नजर आए। पूर्व सांसद ने जनवरी में होने वाली कथा को लेकर वामपंथियों पर करारा हमला बोला। कहा कि इतिहास को तोड़ा मरोड़ा। सनातन को गाली देने का काम हो रहा है। मनु को गाली देने का काम हो रहा है। इस विषय पर यह कथा हो रही है। कहा कि शास्त्र जो प्रमाण दे रहे हैं कि अंतिम प्रलय के बाद मनु ही बचे थे। उन्होंने सृष्टि को बचाया। ऐसे में लोगों को इतिहास के बारे में सही जानकारी देने के लिए कथा कराई जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jul 24, 2025, 15:04 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Gonda: सीएम से मुलाकात पर बृजभूषण बोले- परिवार में अनबन हो जाती है, गार्जियन हैं मुख्यमंत्री #SubahSamachar