बधाणी गांव पहुंची मां चंडीका, मंदिर में किया देव नृत्य
कर्णप्रयाग जिलासू की मां चंडिका देवी की दिवारा यात्रा बधाणी गांव पहुंची। रात्रि में जागरण करते हुए देवी के पश्वाओं ने ढोल दमाऊं की थाप पर देव नृत्य किया। देवी के पश्वाओं ने अवतरित होकर श्रद्धालुओं को सुख समृद्धि का आशीर्वाद दिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 09, 2026, 11:12 IST
बधाणी गांव पहुंची मां चंडीका, मंदिर में किया देव नृत्य #SubahSamachar
