VIDEO : अनोखी शादी...लड्डू गोपाल संग रचाया विवाह, नाचते हुए आए बराती
प्रेम और भक्ति की नगरी वृंदावन में शनिवार को एक अनोखी शादी संपन्न हुई, जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। हरियाणा के सिरसा की रहने वालीं ज्योति भदवार ने सांसारिक बंधनों से मुक्त होकर भगवान श्रीकृष्ण को अपना जीवनसाथी चुना और विधिवत रूप से लड्डू गोपाल के साथ विवाह रचाया। 34 वर्षीय ज्योति पेशे से नर्स हैं। पिछले एक वर्ष से वृंदावन में रहकर कृष्ण भक्ति में लीन थीं। भक्ति के मार्ग पर चलते हुए उन्होंने अपना पूरा जीवन श्रीकृष्ण को समर्पित करने का निर्णय लिया। शादी की सभी रस्में वृंदावन के हरे कृष्णा धाम सोसाइटी में पूरी की गईं, जहां बैंडबाजों के साथ बरात निकली और कन्यादान से लेकर सात फेरे तक की रस्में निभाई गईं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 16, 2025, 12:38 IST
अनोखी शादीलड्डू गोपाल संग रचाया विवाह, नाचते हुए आए बराती #SubahSamachar