VIDEO : ग्रेटर नोएडा में एक कंपनी के पास खुले में जला देते हैं कचरा, प्रदूषण से लोग होते हैं परेशान

टैकजोन ईकोटेक-वन वीवो प्लांट के सामने कचरा के ढेर में आग लगने से प्रदूषण होने से लोग परेशान हैं। लोगों ने वीडियो वायरल बनाकर मामले की शिकायत ग्रेटर नोएङा प्राधिकरण के सीईओ से की है। आरोप है कि ठेकेदार सफाई करने के बाद कचरे को इस स्थान पर डालकर आग लगा देते हैं। वीवो कंपनी नजदीक है। इस स्थान पर प्रदूषण होने से लोग परेशान हैं। ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 20, 2025, 09:30 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


ग्रेटर नोएडा में एक कंपनी के पास खुले में जला देते हैं कचरा, प्रदूषण से लोग होते हैं परेशान #SubahSamachar