गुरुहरसहाय में संयुक्त मेडिकल पार्टिशन एसोसिएशन पंजाब ने जत्थेबंदी की शुरुआत की
फिरोजपुर के विधानसभा हलका गुरुहरसहाय में संयुक्त मेडिकल पार्टिशन एसोसिएशन पंजाब द्वारा गुरु हर सहाय ब्लॉक में डॉक्टर भाईचारे को एकजुट करते हुए संगठनात्मक मजबूती की दिशा में अहम कदम उठाया गया। इस अवसर पर ब्लॉक स्तर पर जत्थेबंदी की औपचारिक शुरुआत की गई। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि संगठन का मुख्य उद्देश्य डॉक्टर समुदाय की समस्याओं को एकजुट होकर उठाना, आपसी भाईचारे को मजबूत करना तथा स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े मुद्दों पर एक साझा मंच प्रदान करना है। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में पूरे पंजाब में संगठन को और अधिक मजबूत किया जाएगा। इस मौके पर क्षेत्र के कई डॉक्टर मौजूद रहे, जिन्होंने संगठन के इस प्रयास की सराहना की और एकजुट होकर काम करने का भरोसा दिलाया। कार्यक्रम के दौरान भविष्य की रणनीति और संगठन विस्तार को लेकर भी विचार-विमर्श किया गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 18, 2026, 13:08 IST
गुरुहरसहाय में संयुक्त मेडिकल पार्टिशन एसोसिएशन पंजाब ने जत्थेबंदी की शुरुआत की #SubahSamachar
