गंगा का जलस्तर घटते ही तेज हुआ कटान, सैकड़ों किसान भूमिहीन होने की कगार पर; VIDEO

धानापुर क्षेत्र के नौघरा, बूढ़ेपुर और हिंगुतरगढ़ गांवों के सामने गंगा नदी में तेज कटान जारी है। गंगा का जलस्तर घटने और बीच धारा में बालू का टीला बनने से नदी का रुख गांवों की ओर मुड़ गया है, जिससे किसानों की उपजाऊ भूमि लगातार नदी में समाहित हो रही है। स्थानीय किसानों का कहना है कि पिछले 15 दिनों में कटान की रफ्तार में अचानक वृद्धि हुई है। बुद्धपुर निवासी गोविंद उपाध्याय, मनोज उपाध्याय, नौघरा निवासी लवकुश यादव, हरिशंकर, बांके उपाध्याय और अबुलहसनात खान ने बताया कि अब तक लगभग 10 बीघा से अधिक उपजाऊ भूमि गंगा में समा चुकी है, जबकि कटान अब भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। किसानों ने जनप्रतिनिधियों और प्रशासन से मांग की है कि गंगा में बने बालू के टीले को हटाकर नदी की धारा को बीच में मोड़ा जाए, ताकि आगे की भूमि कटान से बच सके। ग्रामीणों का कहना है कि लगातार हो रहे कटान से अब तक सैकड़ों किसान अपनी जमीन गंवा चुके हैं और कई भूमिहीन होने की स्थिति में पहुंच गए हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 08, 2025, 18:07 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


गंगा का जलस्तर घटते ही तेज हुआ कटान, सैकड़ों किसान भूमिहीन होने की कगार पर; VIDEO #SubahSamachar