गंगा एक्सप्रेसवे बना स्टंटबाजों का अड्डा: हर रविवार लगती है बाइक व घोड़ों की रेस और करोड़ों की बेट
मेरठ से प्रयागराज तक निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेसवे इन दिनों स्टंटबाजों और रेसिंग प्रेमियों के लिए मौत का मैदान बन गया है। खासकर खरखौदा क्षेत्र के गांव बिजौली से लेकर हापुड़ के गढ़ तक का करीब 24 किलोमीटर का हिस्सा जो अभी निर्माणाधीन है, वहां हर रविवार को दर्जनों बाइकर्स पहुंचते हैं। स्थानीय लोगों के मुताबिक, ये बाइकर्स सिर्फ स्टंट ही नहीं करते बल्कि रेस लगाकर लाखों रुपये की बेट भी लगाते हैं। सुबह जैसे ही सूरज निकलता है, इन युवाओं का हुजूम एक्सप्रेसवे पर जमा हो जाता है। दोपहर तक सड़क पर सिर्फ बाइकें, तेज रफ्तार और खतरनाक स्टंट नजर आते हैं। ये गतिविधियां प्रशासन की आंखों में धूल झोंककर होती हैं, क्योंकि यह एक्सप्रेसवे अभी आम यातायात के लिए प्रतिबंधित है। जानकारी के अनुसार, इससे पहले भी यहां घुड़सवारी की रेस हो चुकी है, जिसमें दिल्ली, गाजियाबाद और मेरठ के सवारों ने भाग लिया था। बावजूद इसके किसी तरह की प्रशासनिक सख़्ती नज़र नहीं आती। स्थानीय लोगों का कहना है कि बार-बार शिकायत के बावजूद इस अवैध और जानलेवा गतिविधि पर अंकुश नहीं लग पा रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jul 07, 2025, 07:51 IST
गंगा एक्सप्रेसवे बना स्टंटबाजों का अड्डा: हर रविवार लगती है बाइक व घोड़ों की रेस और करोड़ों की बेट #ShortVideos #Meerut #MeerutNews #Stuntbaazi #GangaExpressway #LatestNews #UpNews #मेरठन्यूज #स्टंटबाजी #गंगाएक्सप्रेसवे #लेटेस्टन्यूज #यूपीन्यूज #SubahSamachar