ग्रेटर नोएडा में वाहन चोरों के एक गिरोह का पर्दाफाश, 16 बाइक जब्त; छह चोर दबोचे, जानें पुलिस ने क्या कहा
थाना बीटा-2 पुलिस ने वाहन चोरी की घटनाओं में सक्रिय एक शातिर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से 16 चोरी की मोटरसाइकिलें, फर्जी नंबर प्लेट और तीन नाजायज चाकू बरामद किए हैं। पकड़े गए आरोपियों में गिरोह का सरगना राहुल सहित रोहित, सुमित, संदेश, सचिन और अर्जुन शामिल हैं। इनके खिलाफ विभिन्न थानों में पहले से कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। एडीसीपी ग्रेटर नोएडा सुधीर कुमार ने बताया कि टीम ने मुखबिर की सूचना पर सोमवार सेक्टर चाई-4 के पास जंगल की झाड़ियों में छापा मारकर सभी को धर दबोचा। पुलिस के अनुसार आरोपी लंबे समय से नोएडा और ग्रेटर नोएडा में सक्रिय थे। यह गैंग खासकर हीरो स्प्लेंडर की रेकी कर चोरी करता था। गिरोह का सदस्य अर्जुन मोटरसाइकिल मिस्त्री है, जो चोरी की नई मोटरसाइकिलों से महंगे पार्ट्स निकालकर ग्राहकों को बेचता था। बाकी सदस्य चोरी की बाइकें बाजार में सस्ते दाम पर बेच देते थे। पकड़े जाने के डर से गैंग के सदस्य अपने पास नाजायज चाकू भी रखते थे। पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे पिछले दो वर्षों में ग्रेटर नोएडा, सूरजपुर, नॉलेज पार्क, सेक्टर 39 और अन्य स्थानों से कई दोपहिया वाहन चोरी कर चुके हैं। बरामद 16 मोटरसाइकिलों में से 5 की चोरी की जगहों की पुष्टि हो चुकी है। जबकि 11 अन्य के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है। 11 मोटरसाइकिलों के मूल मालिक तथा चोरी की जगह की खोजबीन की जा रही है। गिरोह मोटरसाइकिलों के इंजन और चेसिस नंबर बदलकर उन्हें बेचने की भी कोशिश करता था। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि गिरोह के सरगना राहुल के खिलाफ अलग-अलग थानों में चोरी, लूट, आर्म्स एक्ट और नकली नंबर प्लेट से संबंधित 16 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। रोहित, सुमित, संदेश, सचिन और अर्जुन का भी लंबा आपराधिक बैकग्राउंड पाया गया है। इनमें कई अभियुक्त पहले भी आर्म्स एक्ट, चोरी और वाहन चोरी के मामलों में जेल जा चुके हैं। गिरोह क्षेत्र में वाहन चोरी की अधिकांश वारदातों में शामिल रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 25, 2025, 10:48 IST
ग्रेटर नोएडा में वाहन चोरों के एक गिरोह का पर्दाफाश, 16 बाइक जब्त; छह चोर दबोचे, जानें पुलिस ने क्या कहा #SubahSamachar
