गोंडा में मौनी अमावस्या पर सरयू में स्नान को उमड़ा सैलाब, एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी
गोंडा में मौनी अमावस्या के पावन अवसर पर करनैलगंज क्षेत्र स्थित सरयू नदी के प्रसिद्ध कटरा घाट पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। रविवार को करीब एक लाख श्रद्धालुओं ने मां सरयू की पवित्र धारा में स्नान कर पुण्य अर्जित किया। ब्रह्म मुहूर्त से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। पूरा घाट “हर-हर गंगे” के जयघोष से गूंज उठा। मौनी अमावस्या के अवसर पर कटरा घाट पर ऐतिहासिक मेले का आयोजन किया गया। इसमें दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं ने सहभागिता की। मेले में धार्मिक सामग्री, खिलौने, खानपान और घरेलू सामानों की दुकानों पर खासा उत्साह देखने को मिला। महिलाओं और बच्चों ने जमकर खरीदारी की और पर्व का आनंद उठाया। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा। घाट व मेले क्षेत्र में महिला व पुरुष पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी। सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ यातायात और भीड़ नियंत्रण पर भी विशेष ध्यान दिया गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 18, 2026, 13:02 IST
गोंडा में मौनी अमावस्या पर सरयू में स्नान को उमड़ा सैलाब, एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी #SubahSamachar
