फगवाड़ा के डीएवी पब्लिक स्कूल बिलगा में मुफ्त मेडिकल जांच शिविर
मदन लाल तांगड़ी तथा शीला रानी तांगड़ी की याद में मुफ्त मेडिकल चेकअप कैंप शीला रानी तांगड़ी डीएवी पब्लिक स्कूल बिलगा में लगाया गया जिसका उद्घाटन कांग्रेसी नेता राजा अटवाल ने किया। इस कैंप में आंखों के डॉक्टर रोहित भनोट, गाइनेकोलॉजिस्ट डॉक्टर गुरचेतन कौर, चमडी के डॉक्टर आरएल बसन एमडी, बच्चों के माहिर डॉ हरजोत सिंह, फिजियोथैरेपी डॉक्टर हितेशी कुंद्रा व डॉ मनिदर कौर, डेंटल डाक्टर चेतना तथा डॉक्टर साहिल कुंदल असथी सर्जन, डॉ प्रदीप सिंह अस्थी सर्जन ने मरीजों की जांच की। इस दौरान बोन मैरो टैस्ट, दिल की जांच, मैमोग्राफी, प्रोस्टेट स्क्रीनिंग मुफ्त किए गए।मरीजों को दवाइयां भी मुफ्त दी गईं। प्रिंसीपल रवि शर्मा व अश्विनी तांगड़ी ने डॉक्टरोंवगणमानों को सम्मानित भी किया। इस मौके पर नीना तांगड़ी, अश्विनी तांगड़ी, मदन लाल तांगड़ी, रवि शर्मा, अश्विनी शर्मा, एमएल एरी, रजिंदर सोनी, जेबी चड्ढा, सुरेंद्र सैनी, सरबजीत सिंह, प्रिंसिपल संजीव गुजराल, कर्नल सहगल, मेजर चेतन, डॉक्टर प्रियंका, लखबीर कुमार कनाडा, बलविंदर सिंह लाली, डॉक्टर राजीव दुग्गल आदि भी उपस्थित थे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 08, 2025, 08:44 IST
फगवाड़ा के डीएवी पब्लिक स्कूल बिलगा में मुफ्त मेडिकल जांच शिविर #SubahSamachar
