ग्रेटर नोएडा: आइरिश पर्ल्स सोसाइटी में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का सफल आयोजन
ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित आइरिश पर्ल्स सोसाइटी (अतुल मार्ग) में 14 दिसंबर 2025 को एक निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का सफल आयोजन किया गया। यह शिविर टीम समर्पण के तत्वावधान में वेदांत नेत्रालय के सहयोग से आयोजित किया गया, जिसमें सोसाइटी के निवासियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस नेत्र जांच शिविर के दौरान विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा स्लिट लैंप जांच, रिफ्रैक्शन टेस्ट, फंडस जांच सहित आंखों से संबंधित विभिन्न परीक्षण किए गए। शिविर का मुख्य उद्देश्य आंखों से जुड़ी बीमारियों की समय पर पहचान कर लोगों को जागरूक करना था, जिसे सोसाइटी के निवासियों का भरपूर सहयोग मिला। शिविर में बच्चों, बुजुर्गों एवं युवाओं सहित बड़ी संख्या में निवासियों ने अपनी आंखों की जांच कराई। सभी आयु वर्ग के लोगों की सक्रिय भागीदारी ने इस आयोजन को अत्यंत सफल बनाया। इस अवसर पर टीम समर्पण के सदस्यों ने आयोजन की संपूर्ण व्यवस्थाओं को अत्यंत सुव्यवस्थित रूप से संभाला, वहीं वेदांत नेत्रालय की अनुभवी मेडिकल टीम ने पूरी संवेदनशीलता और पेशेवर तरीके से जांच एवं परामर्श प्रदान किया। सोसाइटी के निवासियों ने इस सफल एवं जनहितकारी आयोजन के लिए टीम समर्पण और वेदांत नेत्रालय के प्रति आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी ऐसे स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रमों के आयोजन की अपेक्षा जताई। यह निःशुल्क नेत्र जांच शिविर सामाजिक सेवा, सामुदायिक सहभागिता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का एक सराहनीय उदाहरण रहा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 14, 2025, 19:35 IST
ग्रेटर नोएडा: आइरिश पर्ल्स सोसाइटी में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का सफल आयोजन #SubahSamachar
