विद्यालय में चार दिवसीय वार्षिक खेल समारोह का शुभारंभ, VIDEO
विकास खंड के बुढ़वल स्थित डालिम्स सनबीम विद्यालय में शनिवार को वार्षिक खेल समारोह प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कोतवाल अर्जुन सिंह व विद्यालय के प्रबंधक डॉ विवेक प्रताप सिंह ने दीप प्रज्वलित एवं फीता काट कर किया। खेल प्रतियोगिता में नर्सरी से कक्षा 2 तक के विद्यार्थियों में फ्रॉक जंप, डॅक जंप, स्पून रेस, 50 मीटर दौड़ के खेलों में भाग लिया। कक्षा 3 से कक्षा 12 तक की कक्षाओं में फुटबॉल, क्रिकेट, बैडमिंटन, टग ऑफ वार 100 मीटर दौड़ 400 मीटर दौड़ कबड्डी, रिले रेस जैसे गेमों का आयोजन स्पोर्ट्स टीचर शरद सिंह के द्वारा आयोजित कराई गई। विद्यालय के उप प्रधानाचार्य अभय त्रिपाठी की अध्यक्षता में खेलों का आयोजन 4 दिवसीय किया गया है। उन्होंने बताया कि 20 से 24 दिसंबर तक खेल प्रतियोगिता होगा। 24 दिसंबर बुधवार को खेलों के विजेता प्रतिभागियों को विद्यालय की तरफ से पुरस्कार वितरण किया जाएगा। प्रतियोगियों को चार हाउस में डिवाइड किया गया है। ग्रीन हाउस के इंचार्ज इमरान, रेड हाउस के इंचार्ज सोनल येलो हाउस की इंचार्ज निधि, ब्लू हाउस के इंचार्ज सोनू के द्वारा खेल प्रतियोगिता में बच्चों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। इस अवसर पर चौकी प्रभारी सुनील मौर्या स्कूल की सह प्रबंधक डॉ सुधा सिंह, प्रधान राम नरेश, प्रेम शंकर सिंह, राकेश सिंह, सतीश कुमार सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 20, 2025, 20:08 IST
विद्यालय में चार दिवसीय वार्षिक खेल समारोह का शुभारंभ, VIDEO #SubahSamachar
