पूर्व विधायक बलबीर सिंह बोले- विकास के नाम पर केवल उद्घाटन की राजनीति हो रही

पूर्व विधायक बलबीर सिंह ने अंब में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कांग्रेस सरकार, स्थानीय विधायक और प्रशासन पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा कार्यकाल के दौरान स्वीकृत और शुरू किए गए विकास कार्यों का उद्घाटन वर्तमान कांग्रेस सरकार की ओर से किया जा रहा है, जबकि नए कार्यों को लेकर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी जा रही। पूर्व विधायक ने अधिकारियों से सवाल करते हुए कहा कि अखबारों में जिन विकास कार्यों पर खर्च का ब्योरा प्रकाशित किया जा रहा है, उसका पूरा विवरण सार्वजनिक किया जाए। उन्होंने पूछा कि इन कार्यों के लिए धनराशि कब स्वीकृत हुई, पैसा कब जारी हुआ और 2023 के बाद वास्तव में कौन-कौन से नए कार्य धरातल पर शुरू हुए हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 10, 2026, 13:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


पूर्व विधायक बलबीर सिंह बोले- विकास के नाम पर केवल उद्घाटन की राजनीति हो रही #SubahSamachar