Jod Mela In Ghaziabad: गाजियाबाद में पहली बार जोड़ मेला, जानें कब से कब तक चलेगा

मोहन नगर स्थित दशमेश वाटिका में गुरु गोबिंद के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में शुक्रवार से जोड़ मेले का आयोजन 9 से 11 जनवरी तक किया जा रहा है। यह तीन दिवसीय जोड़ मेला गाजियाबाद के पहली बार होने जा रहा है। गुरु गोबिंद सिंह के छोटे बेटों, साहिबजादा जोरावर सिंह और फतेह सिंह, को 1705 में जिंदा दीवारों में चिनवा दिया गया था, उनकी शहादत को श्रद्धांजलि देने के लिए यह मेला हर साल पंजाब में लगता है, पहली बार गाजियाबाद में भी लग रहा है। दशमेश वाटिका में शाम 5 बजे से 11 बजे से तक मेला लगेगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 09, 2026, 17:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Jod Mela In Ghaziabad: गाजियाबाद में पहली बार जोड़ मेला, जानें कब से कब तक चलेगा #SubahSamachar