VIDEO : गाजियाबाद में सोसाइटियों में आवारा कुत्तों के बढ़ते आतंक के खिलाफ फ्लैट ओनर्स फेडरेशन चलाएगा मुहिम

गाजियाबाद में हस्ताक्षर अभियान चलाकर कुत्तों को सोसाइटी से बाहर निकालने के लिए केंद्र सरकार को फेडरेशन पत्र भेजेगा। एक हफ्ते में अलग-अलग सोसाइटियों में आवारा कुत्तों ने दो लोगों को काट कर घायल कर दिया। फेडरेशन के अध्य्क्ष राजकुमार त्यागी पर होली के दिन केडीपी ग्रैंड सवाना के बेसमेंट एक में कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया और कमर के नीचे चार जगह पर काट लिया। दो दिन पहले गुलमोहर गार्डन सोसाइटी में भी कुत्ते के हमले की घटना सामने आई थी। फेडरेशन के अध्यक्ष राजकुमार त्यागी का कहना है कि जब तक स्थाई समाधान नहीं होता कुत्तों के खिलाफ मुहिम चलती रहेगी। सोमवार को फेडरेशन के पदाधिकारियों ने आवारा कुत्तों को बाहर निकालने का संकल्प लिया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 17, 2025, 16:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


गाजियाबाद में सोसाइटियों में आवारा कुत्तों के बढ़ते आतंक के खिलाफ फ्लैट ओनर्स फेडरेशन चलाएगा मुहिम #SubahSamachar