मौनी अमावस्या पर पांच लाख श्रद्धालुओं ने लगाई गंगा में डुबकी, VIDEO

नगर समेत ग्रामीण अंचलों के गंगा घाटों पर रविवार को मौनी अमावस्या के अवसर पर आस्थावनों ने गंगा में डुबकी लगाई। कुल पांच लाख श्रद्धालुओं ने गंगा में स्नान करके मंदिरों में पूजन-अर्चन किया। भोर से ही गंगा में स्नान का दौर शुरू हो गया था। सुबह 11 बजे तक गंगा स्नान का क्रम चलता रहा। गंगा स्नान करके लोगों ने गरीबों को दान किया। नगर के चीतनाथ व ददरीघाट पर आस्था का सैलाब उमड़ा रहा। नगर के चीतनाथ, ददरीघाट के अलावा रामघाट, अंजनी घाट, रामेश्वरम घाट, नवापुरा गंगा घाट पर भी लोगों ने स्नान किया। ग्रामीण अंचलों के गहमर, सैदपुर, औड़िहार, जमानिया आदि क्षेत्रों में गंगा स्नान करते हुए लोगों को देखा गया। गंगा स्नान को लेकर महिलाओं व युवाओं की संख्या अधिक रही। गंगा किनारे के मंदिर वैदिक मंत्रोच्चारण से गूंज उठे। नगर में आसपास के गांवों के लोग गंगा स्नान के लिए पहुंचे थे। गंगा घाटों पर आस्था का सैलाब देखने को मिला।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 18, 2026, 12:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


मौनी अमावस्या पर पांच लाख श्रद्धालुओं ने लगाई गंगा में डुबकी, VIDEO #SubahSamachar