मेडिकल कॉलेज परिसर में फायर डिटेक्शन यंत्र खराब, सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल
डॉ. राधाकृष्णन मेडिकल कॉलेज परिसर में लगा फायर डिटेक्शन यंत्र खराब हो गया। बिना किसी आग की घटना के ही बार-बार अलार्म बज रहा है। इस कारण लोगों में भ्रम की स्थिति पैदा हो रही है। मेडिकल कॉलेज की आपातकालीन वार्ड के समीप दो फायर डिटेक्टर लगाए गए हैं। इनमें से एक डिटेक्टर खराब है। खराब होने के कारण स्वयं ही सक्रिय हो रहा है। मेडिकल कॉलेज में रोजाना 1000 से 1500 के करीब ओपीडी होती है। यहां पर आने वाले लोगों में भ्रम की स्थिति बन रही है। फिलहाल, खराब फायर डिटेक्शन यंत्र मेडिकल कॉलेज की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहा है। जल्द सुधार न होने पर किसी बड़ी लापरवाही की आशंका से इन्कार नहीं किया जा सकता। जब वास्तविक आपात स्थिति आएगी, तब लोग अलार्म को गंभीरता से लेंगे या नहीं। मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. देशराज शर्मा ने बताया कि समस्या ध्यान में आई है। जल्द ही इसका समाधान कर लिया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 18, 2026, 12:51 IST
मेडिकल कॉलेज परिसर में फायर डिटेक्शन यंत्र खराब, सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल #SubahSamachar
