शार्ट सर्किट लगी आग, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की मौत, VIDEO
गाजीपुर शहर कोतवाली के सिंचाई विभाग चौराहा स्थित एक सरकारी आवास में शार्ट सर्किट से आग लगने से सो रहे चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी मुकेश चन्द्र सहाय (40) की मौत हो गई। धुआं और आग की लपटें निकलने से आसपास के आवास में रहने वालों को हादसे की जानकारी हुई। फिलहाल पुलिस छानबीन में जुटी हुई है। सीओ सिटी शेखर सेंगर ने बताया कि रात करीब 9.30 बजे सूचना मिली कि सिंचाई विभाग चौराहा स्थित एक सरकारी आवास में अचानक आग लग गई है। सूचना मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंच गई। करीब आधे घंटे में आग पर काबू पाया गया। इधर दमकल और पुलिस टीम आवास में अकेले रह रहे नलकूप विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी फत्तेहउल्लाहपुर निवासी मुकेश चन्द्र सहाय (40) को अचेतावस्था उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया। जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सीओ सिटी शेखर सेंगर ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर मार्च्यूरी हाउस भेज दिया गया है। साथ पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 14, 2026, 14:27 IST
शार्ट सर्किट लगी आग, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की मौत, VIDEO #SubahSamachar
