सिवानी मंडी के आयरन स्टोर में लगी आग, 4 घंटे में पाया काबू
शनिवार तड़के शहर के एक आयरन स्टोर में भीषण आग लग गई। घटना सुबह करीब 3:30 बजे की है। आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते साथ लगते गोदाम और एक अन्य दुकान के ऊपरी हिस्से को भी अपनी चपेट में ले लिया। स्थानीय दमकल कर्मियों को आग पर काबू पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। हालात बिगड़ते देख हिसार से भी दमकल वाहनों को बुलाया गया। करीब तीन से चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया जा सका। आग बुझाने के प्रयास में निजी स्तर पर भी सहयोग किया गया। निजी टैंकर संचालक राजेंद्र ख्यालिया ने जैसे ही घटना की जानकारी मिली, तुरंत अपने पानी के टैंकर और ट्रैक्टर मौके पर पहुंचाकर आग बुझाने में सहायता की। गौरतलब है कि इसी आयरन स्टोर में पिछले साल 5 मई को भी आग लग गई थी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 19, 2025, 08:42 IST
सिवानी मंडी के आयरन स्टोर में लगी आग, 4 घंटे में पाया काबू #SubahSamachar