जालंधर के भार्गव कैंप में कबाड़ की दुकान में आग से सारा सामान जलकर राख
भार्गव कैंप इलाके में स्थित एक कबाड़ की दुकान में आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। यह आगजनी आपसी विवाद के बाद होने का आरोप लगाया गया है। पीड़ित महिला के अनुसार मोहल्ले के ही एक युवक से उसकी कहासुनी हुई थी, जिसके कुछ देर बाद युवक ने दुकान में रखी कुर्सी और गद्दी को आग में झोंक दिया, जिससे आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग इतनी तेजी से फैली कि दुकान के बाहर रखा कबाड़, सीसीटीवी कैमरे, बिजली की तारें और अन्य सामान जलकर राख हो गए। महिला ने बताया कि विवाद के समय युवक को उसकी बहन और जीजा समझाकर अपने साथ ले गए थे, लेकिन कुछ देर बाद वह दोबारा आया और फोन पर बात कर रही महिला की कुर्सी व गद्दी को आग में फेंककर फरार हो गया। जब पीड़िता उसकी बहन को सूचना देने गई, तब तक आग दुकान के बाहर रखे सामान तक फैल चुकी थी। आग लगने के दौरान धुएं से पूरा इलाका भर गया। ऊपर की मंजिल पर मौजूद एक छोटी बच्ची भी आग की चपेट में आने वाली थी, जिसे पड़ोसियों ने सूझबूझ दिखाते हुए सीढ़ी की मदद से सुरक्षित बाहर निकाल लिया। स्थानीय लोगों ने बाल्टियों और पाइप से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन बिजली का करंट चालू होने के कारण स्थिति और भी खतरनाक हो गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड, पुलिस और बिजली बोर्ड की टीमें मौके पर पहुंचीं। बिजली की जली हुई तारों को काटकर करंट बंद किया गया और फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि इस घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ, हालांकि पीड़ित परिवार को भारी आर्थिक क्षति उठानी पड़ी। पीड़ित पक्ष ने एक युवक पर जानबूझकर आग लगाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने बताया कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है और जांच पूरी होने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 11, 2026, 14:38 IST
जालंधर के भार्गव कैंप में कबाड़ की दुकान में आग से सारा सामान जलकर राख #SubahSamachar
