हिसार: सीजेआई के आगमन से पहले आज होगी फाइनल रिहर्सल
चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (सीजेआई) सूर्यकांत 9 - 10 जनवरी के हिसार कार्यक्रम के पूरा शेडयूल तय कर लिया गया है। वीरवार को पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के जस्टिस इसे फाइनल करते हुए रिहर्सल करेंगे। बुधवार को एसपी,सेशन जज सहित अन्य अधिकारियों ने सभी आयोजन स्थलों पर पहुंच कर मुआयना किया। हिसार बार में होने वाले कार्यक्रम के लिए पुलिस प्रशासन तथा सेशन जज की ओर से पास किए जाएंगे। वीरवार को फाइनल रिहर्सल होगी। जिसमें सभी को उनके बैठने का स्थान बताया जाएगा। पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के 60 में से 50 जस्टिस समारोह का हिस्सा बनेंगे। यहां करीब 1200 लोगों के बैठने के लिए कुर्सी तथा 100 लोगों के लिए सोफे पर बैठने की व्यवस्था होगी। पूरे एरिया को चार सेक्टर में बांटा जाएगा। सीजेआई चार्टर प्लेन से हिसार एयरपोर्ट पर 9 जनवरी को दोपहर बाद पहुंचेंगे। करीब तीन बजे वह हांसी बार एसोसिएशन के कार्यक्रम में पहुंचेंगे। इसके बाद शाम 5 से 7 बजे तक हिसार बार एसोसिएशन के कार्यक्रम में शामिल होंगे। उनके रात का ठहराव व स्टेट डिनर लेमन ट्री होटल में रहेगा। हाईकोर्ट के न्यायाधीशों, हिसार कोर्ट के ज्यूडीशियल अफसरों, हरियाणा सरकार के अधिकारियों के साथ डिनर करेंगे। 10 जनवरी को राजकीय कॉलेज में पूर्व छात्र सम्मेलन कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।सीजेआई बरवाला और नारनौंद कोर्ट कॉम्पलेक्स का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वह अपने पैतृक गांव पेटवाड़ जाएंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 07, 2026, 18:46 IST
हिसार: सीजेआई के आगमन से पहले आज होगी फाइनल रिहर्सल #SubahSamachar
