आ गई लोहड़ी वे, बना लो जोड़ी वे... गीत संघ धूमधाम से मनाया गया लोहड़ी का पर्व

लोहड़ी के पारंपरिक गीत, सुंदर-मुंदरिए हो, तेरा कोन विचारा हो, दुल्ला भट्टी वाला हो, आ गई लोहड़ी वे..बना लो जोड़ी वे.. गीत-संगीत के साथ नगर में मंगलवार को लोहड़ी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान सिख समुदाय के लोगों ने गुरुद्वारे और घरों में लकड़ियां सजाकर लोहड़ी जलाई। इसके बाद उसमें मूंगफली, तिल, रेवड़ियां और चावल डालकर सुख समृद्धि की कामना की गई। नव विवाहित जोड़ों के लिए लोहड़ी खास रही। जिले में सिख समुदाय से जुड़े पांच से अधिक परिवारों में घर पर भी लोहड़ी जलाकर जश्न मनाया गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 14, 2026, 14:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


आ गई लोहड़ी वे, बना लो जोड़ी वे गीत संघ धूमधाम से मनाया गया लोहड़ी का पर्व #SubahSamachar