चरखी दादरी: खाद की किल्लत, किसानों ने अटेला पैक्स के बाहर लगाई लंबी लाइन
जिले में इन दिनों खाद की किल्लत ने किसानों की परेशानी बढ़ा दी है। गेहूं की बिजाई के चरम समय पर यूरिया की कमी ने किसानों को खेत छोड़कर खरीद केंद्रों के चक्कर लगाने पर मजबूर कर दिया है। मंगलवार को अटेला स्थित पैक्स सोसायटी में यूरिया लेने के लिए किसानों का हुजूम उमड़ पड़ा। पैक्स में 700 बैग यूरिया के पहुंचे थे। इसकी सूचना मिलते ही सैकड़ों की संख्या में पैक्स में खाद लेने के लिए पहुंच गए। जिसके कारण भीड़ का आलम बन गया और किसानों की लाइन बाहर नेशनल हाईवे सड़क तक पहुंच गई। दोपहर तक किसानों को करीब 700 बैग खाद का वितरण किया गया, लेकिन इसके बावजूद बड़ी संख्या में किसानों को निराश लौटना पड़ा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 09, 2025, 14:07 IST
चरखी दादरी: खाद की किल्लत, किसानों ने अटेला पैक्स के बाहर लगाई लंबी लाइन #SubahSamachar
