फतेहाबाद सीआईए पुलिस ने अवैध शराब सहित एक तस्कर को किया काबू

सीआईए पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त एक पिकअप वाहन से लगभग 10 लाख रुपये मूल्य की अवैध शराब बरामद करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। सीआईए फतेहाबाद प्रभारी यादबिन्द्र ने पुलिस टीम गश्त व चेकिंग अभियान पर थी। इसी दौरान टीम को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि एक पिकअप वाहन में भारी मात्रा में अवैध शराब की तस्करी की जा रही है। सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए धांगड़ पुल, हिसार रोड फतेहाबाद के पास नाकाबंदी की। कुछ ही देर में संदिग्ध पिकअप वाहन को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें 230 पेटियां अवैध शराब बरामद हुईं, जिनकी अनुमानित बाजार कीमत करीब 10 लाख रुपये है। गिरफ्तार किए गए आऱोपी की पहचान शत्रुजीत उर्फ सोनू पुत्र संजय वासी कुम्हारिया के रुप मे हुई है। पुलिस ने गाडी से 34 पेटी चार्ली एप्पल ठेका देशी, 6 पेटी चार्ली एप्पल अध्धा ठेका देशी , 30 पेटी कालबर्ग बीयर, 10 पेटी कालबर्ग केन बीयर, 30 पेटी टुबोर्ग बीयर, 60 पेटी ठेका देशी शाही, 20 पेटी अध्धा ठेका देशी शाही, 20 पेटी पव्वा ठेका देशी शाही, 20 पेटी अध्धा ठेका देशी माल्टा बरामद की है। गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध थाना सदर फतेहाबाद में हरियाणा आबकारी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। प्रारंभिक पूछताछ में यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि उक्त शराब कहां से लाई गई थी और इसे कहां ले जाया जा रहा था। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इस तस्करी नेटवर्क में और कौन-कौन व्यक्ति शामिल हैं। गिरफ्तार आरोपी को आज न्यायालय में पेश किया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 23, 2025, 10:17 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


फतेहाबाद सीआईए पुलिस ने अवैध शराब सहित एक तस्कर को किया काबू #SubahSamachar