फतेहपुर में बड़ा राजनीतिक मोड़: परिवार ने राहुल गांधी से दूरी बनाई, मिलने से किया मना
फतेहपुर जिले में ऊंचाहार हत्याकांड के मृतक हरिओम बाल्मीकि के परिवार ने राजनीतिक मुलाकात को लेकर बड़ा फैसला लिया है। हरिओम वाल्मीकि के भाई शिवम वाल्मीकि ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मिलने से इनकार कर दिया है। यह निर्णय ऐसे समय में आया है, जब इस घटना को लेकर पहले ही काफी राजनीति गरमा चुकी है। कांग्रेस प्रदेश महासचिव विवेकानंद पाठक ने कहा कि जो बयान आया है। उससे साफ पता चल रहा है कि प्रदेश सरकार की शह पर जिला प्रशासन ने परिवार पर दबाव बनाया है। परिजन डरे और सहमे हुए हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 17, 2025, 09:23 IST
फतेहपुर में बड़ा राजनीतिक मोड़: परिवार ने राहुल गांधी से दूरी बनाई, मिलने से किया मना #SubahSamachar
