फट गया दूध जमे कैसे, गुरु बिन ज्ञान मिले कैसे, कक्षा चार की छात्रा का वीडियो वायरल

शाहबाद विकासखंड क्षेत्र के ऊंचा गांव स्थित परिषदीय विद्यालय में कक्षा चार की छात्रा प्रज्ञा (8) का गाना गाते हुए बनाया गया वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। छात्रा द्वारा गाया गया भावपूर्ण गीत फट गया दूध जमे कैसे, गुरु बिन ज्ञान मिले कैसे, यमुना भी नहाई, मैं तो सरयू भी नहाई, गंगा बिना पाप कटे कैसे, गुरु बिन ज्ञान मिले कैसे लोगों के दिलों को छू गया। यह वीडियो पिछले हफ्ते विकासखंड क्षेत्र के ऊंचा गांव में कक्षा चार की छात्रा प्रज्ञा (8) का एक गाना गाते हुए बनाया गया था, जिसके चलते वीडियो तेजी से वायरल हो गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 16, 2025, 21:26 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


फट गया दूध जमे कैसे, गुरु बिन ज्ञान मिले कैसे, कक्षा चार की छात्रा का वीडियो वायरल #SubahSamachar