दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर किसानों का प्रदर्शन, भोजपुर टोल फ्री कराया

गाजियाबाद के मोदीनगर में भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर भोजपुर टोल प्लाजा को फ्री करा दिया। पिछले 20 दिनों से गांव तहलैटा में अपनी मांगों को लेकर धरना दे रहे किसानों ने यह कदम उठाया है। किसानों की मुख्य मांग है कि एक्सप्रेसवे पर चढ़ने और उतरने की सुविधा प्रदान की जाए, जिससे स्थानीय लोगों को आवागमन में आसानी हो। इस विरोध प्रदर्शन के कारण यातायात प्रभावित हुआ।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 08, 2026, 20:09 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर किसानों का प्रदर्शन, भोजपुर टोल फ्री कराया #SubahSamachar