कोंडागांव में फूटा किसानों का गुस्सा, फसल सूखी, गोदाम भरा, कृषि अधिकारी के खिलाफ हंगामा

कोंडागांव जिले में कृषि विभाग की लापरवाही और भ्रष्टाचार के खिलाफ किसानों का आक्रोश फूट पड़ा। विकासखंड कोंडागांव के ग्राम मुनगापदर के किसानों ने ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी शारदा कोर्राम पर एक्सपायर्ड खाद छिपाने, वितरण में गड़बड़ी और किसानों से दुर्व्यवहार के गंभीर आरोप लगाते हुए जिला मुख्यालय में कृषि विभाग का घेराव किया। किसानों का कहना है कि अधिकारी उन्हें यह कहकर गुमराह कर रही थीं कि गोदाम में खाद नहीं है, जबकि जांच में पता चला कि उनके क्वार्टर के पास स्थित गोदाम में भारी मात्रा में खाद का भंडारण किया गया था। चौंकाने वाली बात यह रही कि वहाँ रखा लगभग एक टन उर्वरक वर्ष 2017 में ही एक्सपायर हो चुका था। किसानों ने आरोप लगाया कि इस कारण उनकी फसलें सूख गईं और उत्पादन पर गंभीर असर पड़ा। ग्रामीणों ने शारदा कोर्राम पर ड्यूटी से नदारद रहने, शासन की योजनाओं की जानकारी न देने और किसानों से दुर्व्यवहार करने के साथ ही पैसे की मांग करने का भी आरोप लगाया। उनका कहना है कि जब भी वे खाद या योजनाओं की जानकारी लेने पहुँचते, अधिकारी ताने मारते हुए कहती थीं जो करना है कर लो।गुस्साए किसानों ने कृषि विभाग के उप संचालक को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की कि शारदा कोर्राम को तत्काल निलंबित किया जाए, गोदाम में रखे सभी खाद की जांच हो और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए। किसानों के प्रदर्शन के बाद कृषि विभाग में हड़कंप मच गया है। अब विभागीय अधिकारियों पर निष्पक्ष जांच और कार्रवाई करने का दबाव बढ़ गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 10, 2025, 17:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


कोंडागांव में फूटा किसानों का गुस्सा, फसल सूखी, गोदाम भरा, कृषि अधिकारी के खिलाफ हंगामा #SubahSamachar