चरखी दादरी: मिसरी में खेत में सिंचाई करने गए किसान की मौत, खेत में अचेत अवस्था में मिला शव
दादरी जिले के गांव मिसरी में मंगलवार सुबह खेत में सिंचाई करने गए किसान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक 49 वर्षीय सुरेश गांव मिसरी का रहने वाला था। नागरिक अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। जानकारी के अनुसार, गांव मिसरी निवासी सुरेश मंगलवार सुबह घर से करीब छह बजे खेत में सिंचाई करने के लिए गया था। सुबह करीब आठ बजे एक ग्रामीण ने सुरेश को खेत में पानी में अचेत अवस्था में गिरा हुआ देखा। जिस पर उसने परिजनों को सूचना दी। सूचना पाकर परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे और कंबल में लपेट कर उसे उपचार के लिए दादरी के नागरिक अस्पताल में लेकर आए। यहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी पाकर बौंद कलां थाना पुलिस भी अस्पताल में पहुंची। इस दौरान फोरेंसिक साइंस लैब टीम ने भी शव का निरीक्षण किया। बौंद कलां थाने में तैनात हेड कांस्टेबल सचिन ने बताया कि मृतक के भाई प्रदीप व चाचा यज्ञपाल के बयान के आधार पर इत्तफाकिया मौत की कार्रवाई करते हुए शव का पोस्टमार्टम करवाया गया है। परिजनों ने बताया कि मृतक सुरेश दो बच्चों का पिता था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 06, 2026, 16:53 IST
चरखी दादरी: मिसरी में खेत में सिंचाई करने गए किसान की मौत, खेत में अचेत अवस्था में मिला शव #SubahSamachar
