योगनगरी रेलवे स्टेशन: हावड़ा एक्सप्रेस से 19 पेटी नकली पानी बरामद
योगनगरी रेलवे स्टेशन पर नकली पानी का धंधा थमने का नाम नहीं ले रहा है। कुछ ही दिनों पहले आरपीएफ और जीआरपी ने स्टेशन यार्ड से ट्रेनों में सप्लाई होने जा रही नकली पानी की खेप पकड़कर जब्त की थी। बावजूद इसके गिरोह दोबारा सक्रिय हो गया है। और खुलेआम यात्रियों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है। बुधवार देर रात हावड़ा एक्सप्रेस में सीएमआई की टीम को सूचना मिली। जांच में एस-3 कोच की सीट के नीचे छिपा कर रखी गई करीब 19 पेटियां नकली पानी की बोतलों की बरामद हुईं। टीम का कहना है कि यदि समय रहते पूरी तलाशी हो पाती तो अन्य कोचों से भी और खेप पकड़ी जा सकती थी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 11, 2025, 21:48 IST
योगनगरी रेलवे स्टेशन: हावड़ा एक्सप्रेस से 19 पेटी नकली पानी बरामद #CityStates #Rishikesh #SubahSamachar