महेंद्रगढ़: बस स्टैंड व गोशाला रोड के रैन बसेरों में पहुंचे चार-चार नए बिस्तर, पेयजल की भी हुई व्यवस्था

नगरपालिका की ओर से बस स्टैंड व गोशाला रोड पर बने रैन बसेरों में चार-चार बिस्तरों व पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। बुधवार को उपायुक्त की ओर से रैन बसेरों में पर्याप्त व्यवस्थाएं रखने के आदेश जारी किए गए हैं। नगरपालिका की ओर से रैन बसेरों पर नोटिस लगाकर रैन बसेरों में आश्रय लेने वालों के लिए मोबाइल नंबर भी जारी किया गया है। अब कोई भी जरूरतमंद ठंड में रात गुजारने के लिए अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी रैन बसेरे में रात बिता सकता है। उपायुक्त ने बुधवार को आदेश जारी कर रैन बसेरों में भोजन, पानी और बिस्तर की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए हैं। नपा की टीम ने शहर में बने पांच रैन बसेरों की जांच कर संस्थाओं एवं कर्मचारियों को संचालन एवं देखरेख की जिम्मेदारी सौंपी गई है। बता दें कि अमर उजाला की ओर से बुधवार को आसमानी दावे और बिस्तर जमीन पर रैन बसेरे पड़े ठंडे शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था। टीम की ओर से सोमवार रात को इन रैन बसेरों में दी जा रही सुविधाओं की पड़ताल की थी। समाचार पर संज्ञान लेते हुए नगरपालिका सचिव गौरव सांगवान की ओर से नपा के कर्मचारियों को आदेश जारी करते हुए रैन बसेरों में बिस्तरों व पेयजल व अन्य व्यवस्थाओं की जांच कराई। जांच के बाद बुधवार को ही बस स्टैंड परिसर में बनाए गए रैन बसेरे में चार नए गद्दे व चार कंबल पहुंचाए गए। वहीं गोशाला रोड पर बने रैन बसेरे में भी चार बिस्तरों की व्यवस्था की गई तथा चार नए गद्दे व चार कंबल पहुंचाए गए। साथ ही मोबाइल नंबर जारी कर एक कर्मचारी की ड्यूटि लगाई जो रात के समय किसी भी जरूरतमंद का सहयोग करेगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 07, 2026, 18:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


महेंद्रगढ़: बस स्टैंड व गोशाला रोड के रैन बसेरों में पहुंचे चार-चार नए बिस्तर, पेयजल की भी हुई व्यवस्था #SubahSamachar