व्यापार मंडल नारनौल सिटी की कार्यकारिणी का किया गठन, विधायक ओमप्रकाश भी रहे मौजूद

व्यापार मंडल नारनौल सिटी की कार्यकारिणी का शनिवार को गठन किया गया। इस मौके पर विधायक ओमप्रकाश यादव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और कार्यकारिणी को बधाई दी। व्यापार मंडल के जिला प्रधान ने बताया कि इसमें संजय गर्ग को शहरी प्रधान बनाया गया है। इसके अलावा नौ उपप्रधान बनाए गए हैं। जिनमें अजय गुप्ता, दीपक बंसल, गोपाल मित्तल, जयप्रकाश, कृष्ण कुमार यादव, जगदीश किंगर, महावीर जैन, विनोद सर्राफ व सुधीर यादव शामिल हैं। इसके अलावा प्रदीप संघी को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है। विनोद सोनी व पूर्णचंद सिंघल को महामंत्री, संजय मित्तल, ओमप्रकाश यादव, अनिल गोयल को महासचिव, अमित गर्ग, भारत जोहरी, देवेंद्र नूनीवाल व हरिराम सैनी को सहसचिव बनाया गया है। इसके अलावा कार्यकारिणी सदस्य मोनू, अतुल संघी, तरणजीत सिंह, संदीप जैन, संजय सिंघल, मनीष भारद्वाज, रोहताश सैनी, गर्वेश वर्मा, अनूप गोयल, देवेंद्र सैनी, केशव सोनी, हिमांशु सोनी, दीपक वर्मा व मोनू नरुला को बनाया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 08, 2025, 14:34 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


व्यापार मंडल नारनौल सिटी की कार्यकारिणी का किया गठन, विधायक ओमप्रकाश भी रहे मौजूद #SubahSamachar