VIDEO: पूर्व सैनिकों और आश्रितों को मौन पालन से मिलेगा स्वरोजगार, जिले में बांटे जा रहे मौन बॉक्स

पिथौरागढ़ में पूर्व सैनिकों और इनके आश्रितों को मौन पालन के जरिए स्वरोजगार से जोड़ा जाएगा। पूर्व सैनिक संगठन ने इसकी पहल शुरू की है। संगठन के अध्यक्ष मयूख भट्ट ने बताया कि पिछले दो सालों में 318 पूर्व सैनिक और इनके आश्रितों को मौन पालन का प्रशिक्षण दिया गया। अब इन्हें खादी ग्रामोद्योग के सहयोग से मौन बॉक्स उपलब्ध कराए जा रहे हैं। बताया कि 250 मौन बॉक्स मधुमक्खियों के साथ जिले में पहुंच चुके हैं इन्हें जल्द वितरित किया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 04, 2026, 13:30 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


VIDEO: पूर्व सैनिकों और आश्रितों को मौन पालन से मिलेगा स्वरोजगार, जिले में बांटे जा रहे मौन बॉक्स #SubahSamachar