हिसार में 40 दिन बाद भी खेतों में भरा पानी, अब गेहूं की की बिजाई पर भी संकट
भारी बारिश व ड्रेन टूटने से हुए जलभराव के 40 दिन बाद भी खेतों से पानी की निकासी नहीं हो सकी है। गांव धांसू, राजली के खेतों में अब भी एक से डेढ़ फीट तक पानी भरा हुआ है। खेतों में खड़ी ज्वार, बाजरा , कपास की फसल पूरी तरह से सड़ चुकी है। किसान इसे काटने की स्थिति में भी नहीं हैं। सरसाें की बिजाई शुरु हो चुकी है। दस दिन में चने की बिजाई भी शुरु हो जाएगी। इन खेतों से पानी की निकासी न होने के चलते इनमें गेहूं की बिजाई भी संभव नहीं दिख रही। जिला प्रशासन की रिपोर्ट के अनुसार करीब 21 गांवों में 16 हजार एकड़ में अब भी पानी भरा हुआ है। सिंचाई विभाग की ओर से पानी निकासी के लिए 350 से अधिक पंप दिन रात चलाए जा रहे हैं। इसके बाद भी पानी की निकासी नहीं हो पाई। सिंचाई विभाग ने पानी निकासी के लिए 30 सितंबर की डेडलाइन तय की थी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 04, 2025, 15:14 IST
हिसार में 40 दिन बाद भी खेतों में भरा पानी, अब गेहूं की की बिजाई पर भी संकट #SubahSamachar