जालंधर में नशा सप्लाई कर रहे दो बदमाशों ने पुलिस पर की फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में दोनों को लगी गोली
जालंधर ग्रामीण के कस्बा शाहकोट एरिया में जालंधर देहात पुलिस की सोमवार सुबह-सुबह दो बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई। यह मुठभेड़ शाहकोट के कोटली गजरां रेलवे पुलिस स्टेशन क्षेत्र में हुई। मुठभेड़ उस समय हुई जब दोनों आरोपी रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाली सड़क पर नशीले पदार्थों की सप्लाई कर रहे थे। पुलिस के मुताबिक शाहकोट फाटक ब्रिज के नीचे पुलिस ने दोनों संदिग्धों को रोकने की कोशिश की, जिस पर उन्होंने गोलियां चलानी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों आरोपी गोली लगने से घायल हो गए। मौके से पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से हथियार और नशीले पदार्थ बरामद किए गए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jul 07, 2025, 09:45 IST
जालंधर में नशा सप्लाई कर रहे दो बदमाशों ने पुलिस पर की फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में दोनों को लगी गोली #SubahSamachar