जालंधर में मुठभेड़ के बाद फायरिंग केस में दो आरोपी गिरफ्तार

जालंधर ग्रामीण के सोहल जागीर इलाके के पास पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में फायरिंग के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें से एक आरोपी गोली लगने से घायल हो गया। इस कार्रवाई में अवैध हथियार और वारदात में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है। एसएसपी जालंधर ग्रामीण हरविंदर सिंह विर्क ने बताया कि 11 जनवरी को गांव सोहल जागीर निवासी लाल सिंह के बेटे सुखचैन सिंह के घर पर फायरिंग की गई थी। इस संबंध में पुलिस स्टेशन शाहकोट में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 109 और आर्म्स एक्ट की धारा 25/27, 54 व 59 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। घटना की गंभीरता को देखते हुए एस एस पी के निर्देशों पर विशेष पुलिस टीमें गठित की गईं। यह ऑपरेशन डीएसपी शाहकोट सुखपाल सिंह की निगरानी में, थाना शाहकोट के प्रभारी इंस्पेक्टर बलविंदर सिंह के नेतृत्व में अंजाम दिया गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 20, 2026, 11:16 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


जालंधर में मुठभेड़ के बाद फायरिंग केस में दो आरोपी गिरफ्तार #SubahSamachar