विकसित भारत बनाने के लिए आय बढ़ाने पर जोर, विद्यार्थियों के साथ पंचायत भवन में हुई कार्यशाला

वर्ष 2047 तक प्रधानमंत्री के विकसित भारत और मुख्यमंत्री के विकसित उत्तर प्रदेश के संकल्प को साकार करने के लिए आयोजित कार्यशाला में युवाओं से संवाद किया गया। इसके साथ ही वक्ताओं ने विकास योजनाएं साझा कीं। शासन द्वारा नामित प्रबुद्धजनों के साथ पंचायत भवन के सभागार में जनपद के कालेजों के शिक्षकों और विद्यार्थियों की कार्यशाला आयोजित हुई। शासन से नामित प्रबुद्धजनों में शामिल सेवानिवृत आईएएस दिलीप गुप्ता ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश को वर्ष 2047 तक विकसित देश बनाने का संकल्प लिया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 09, 2025, 19:32 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


विकसित भारत बनाने के लिए आय बढ़ाने पर जोर, विद्यार्थियों के साथ पंचायत भवन में हुई कार्यशाला #SubahSamachar