VIDEO : वाराणसी में वेतन न मिलने से आक्रोशित इलेक्ट्रिक बस चालकों ने किया हड़ताल, 5 घण्टे बाद शुरू हुआ संचालन
इलेक्ट्रिक बस के चालको का वेतन न मिलने पर आक्रोशित चालको ने शनिवार को सुबह से ही मिर्जामुराद ई- चार्ज स्टेशन पर बसों का संचालन रोक हड़ताल कर दिया।चालको ने बताया कि प्रमुख पर्व होली पर एक माह से रुका हुआ वेतन न मिलने से त्योहार फीका पड़ गया और हम लोग वेतन का इंतजार करते ही रह गए । मजबूर हो कर सभी बस चालको को हड़ताल करना पड़ा ।ई बस चालको ने अपने दस सूत्री माँगे समय से वेतन भुगतान,पी एफ भुगतान,चालको के कार्य अवधि में मोबाइल का जब्तिकरण बंद हो,साल में 18 सी एल ,स्पीड लिमिट आदि 10 सूत्री मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन जारी रहा।इधर ई बसों का संचालन करने वाली संस्था ग्रीन सेल कम्पनी से जुड़े प्रबंधतंत्र के मैनेजर संजीत कुमार के मनौव्वल के बाद भी बस चालक नही माने और हड़ताल जारी रहा।इस दौरान बस डिपो के अंदर चालको और प्रबन्धनतन्त्र से जुड़े कर्मचारियो के बीच जम कर नोक झोंक व झड़प हुई।लगभग 5 घण्टे बाद मौके पर पहुचे रोडवेज वाराणसी के ए आर एम ने माँगो पर विचार कर आवश्यक कार्यवाही किये जाने के आश्वासन पर 5 घण्टे बाद बसों का चक्का डोलना शुरू हुआ।इस दरम्यान आवागमन के लिए यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी।मिर्जामुराद ई चार्ज बस डिपो में 50 बसों के चार्ज करने की क्षमता है जिसमे डबल शिफ्ट के चलते 1सौ चालक जुड़े हुए है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 15, 2025, 14:21 IST
वाराणसी में वेतन न मिलने से आक्रोशित इलेक्ट्रिक बस चालकों ने किया हड़ताल, 5 घण्टे बाद शुरू हुआ संचालन #SubahSamachar