चंदौली में रेलवे स्टेशन से बरामद हुए आठ नाबालिग, VIDEO
चंदौली जिले में आरपीएफ, बचपन बचाओ आंदोलन और चाइल्ड लाइन हेल्प डेस्क की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर अप अजमेर सियालदह एक्सप्रेस ट्रेन के जनरल कोच से आठ नाबालिग को बरामद किया। इसमें बिहार के छह नाबालिग काम करने के लिए जयपुर जा रहे थे। वहीं दो किशोर बंगाल स्थित घर से परिवार वालों से नाराज होकर निकल गए थे। सभी की काउंसिलिंग के बाद उन्हें घर पहुंचाने के लिए चाइल्ड लाइन को सुपुर्द किया गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 09, 2026, 17:45 IST
चंदौली में रेलवे स्टेशन से बरामद हुए आठ नाबालिग, VIDEO #SubahSamachar
