नोएडा: भंगेल स्वास्थ्य केंद्र की एंबुलेंस में उगीं झाड़ियां, परिसर में घूम रहे 10 से ज्यादा कुत्ते
नोएडा के भंगेल स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) की स्थिति इन दिनों बदहाल है। अस्पताल में एक-दो नहीं बल्कि करीब आठ एंबुलेंस महीनों से खराब हालत में खड़ी हैं। इनमें से एक एंबुलेंस में तो पौधे तक उग आए हैं, जो लापरवाही की हद को बयां करते हैं। स्वास्थ्य केंद्र प्रशासन की ओर से कई बार विभाग को इन वाहनों को उठाने और मरम्मत कराने के लिए लिखा गया, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। परिसर लावारिस कुत्तों का अड्डा बन गया है। रिपोर्टिंग के दौरान स्वास्थ्य केंद्र के अंदर-बाहर करीब दस से ज्यादा लावारिस कुत्ते घूमते हुए देखे गए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 11, 2025, 19:54 IST
नोएडा: भंगेल स्वास्थ्य केंद्र की एंबुलेंस में उगीं झाड़ियां, परिसर में घूम रहे 10 से ज्यादा कुत्ते #SubahSamachar
